Join Us On WhatsApp

Motihari News : गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, स्नान कर रही महिला की...

मोतिहारी के सुगौली नप के स्टेशन रोड स्थित प्रेमनगर पोखरा इलाके में एक भीषण हादसा हुआ। यहां गैस सिलेंडर लीक ( gas cylinder leak ) होने से लगी आग में 40 वर्षीय नूतन देवी ( Nutan Devi ) की दम घुटने ( suffocate ) से मौत हो गई।

Motihari News: Gas cylinder fatne se ghar mein lagi aag, sna
गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग- फोटो : Darsh News

Motihari : मोतिहारी के सुगौली नप के स्टेशन रोड स्थित प्रेमनगर पोखरा इलाके में एक भीषण हादसा हुआ। यहां गैस सिलेंडर लीक ( gas cylinder leak ) होने से लगी आग में 40 वर्षीय नूतन देवी ( Nutan Devi ) की दम घुटने ( suffocate ) से मौत हो गई। नूतन देवी अपने पति संजय कुमार सुमन ( Sanjay Kumar Suman ) और परिवार के साथ किराए के मकान में रहती थी। घटना के समय वह स्नान कर रही थीं और आग के धुएं में घिर गईं। उन्हें बेहोशी की अवस्था में बाहर निकाला गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

बताया जाता है कि, गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण घर में आग लग गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग ( fire department ) की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं स्थानीय प्रशासन ने शव को पोस्टमॉर्टम ( postmortem ) के लिए मोतिहारी भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी। इस हादसे ने एक बार फिर गैस सिलेंडर ( gas cylinder ) की सुरक्षा और सावधानी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।



मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp