Join Us On WhatsApp

Motihari News : सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने किया पीएम नरेंद्र मोदी का अनोखा श्रृंगार...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बिहार की सोंधी मिट्टी से उनकी खूबसूरत तस्वीर बनाकर अनोखा स्वागत किया है। मधुरेंद्र ने अपनी 10 घंटे की कठिन मेहनत से 1 फुट ऊंची पीएम की मूर्ति बनाई और लिखा- "वेलकम टू बिहार मोदी जी"

Motihari News : Sand artist Madhurendra ne kiya PM Narendra

Motihari : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बिहार की सोंधी मिट्टी से उनकी खूबसूरत तस्वीर बनाकर अनोखा स्वागत किया है। मधुरेंद्र ने अपनी 10 घंटे की कठिन मेहनत से 1 फुट ऊंची पीएम की मूर्ति बनाई और लिखा- "वेलकम टू बिहार मोदी जी"।

यह कलाकृति बेहद आकर्षक है और लोग इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। मधुरेंद्र ने बताया कि, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार चंपारण आ रहे हैं और पूरे बिहार में उत्साह का माहौल है। जब भी पीएम मोदी चंपारण और बिहार की धरती पर आते हैं, बिहारवासियों को नई सौगातें देते हैं जो जनकल्याणकारी होती हैं। इस कलाकृति के माध्यम से मधुरेंद्र ने पीएम मोदी को विशेष रूप से अभिनंदन किया है।



मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp