Daesh NewsDarshAd

मोतिहारी RPF ने मदरसा के दो युवकों को रेलवे ट्रैक के पास से पकड़ा, जानें वजह..

News Image

Motihari :- संदेह के आधार पर मदरसा के दो युवकों को मोतिहारी रेल पुलिस ने रेलवे लाइन के पास से पकड़ा है. पकड़े गए दोनो युवकों को  साथ लेकर पुलिस रेलवे ट्रैक की जांच कर रही है कि कही यह कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश तो नही  ?

ग्रामीणों के सहयोग से रेलवे लाइन के  दर्जनों पेन्ड्रोल क्लिप  के साथ दो युवक को पकड़ा गया है।रक्सौल-सीतामढ़ी  रेलखंड के कुंडवा चैनपुर स्टेशन के 06 नंबर गेट के समीप रेल कर्मचारी ने दो युवकों को लाइन में लगे पेन्ड्रोल क्लिप के साथ पकड़ा है। जिसके बाद रेल पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। बता दे कि प्रत्येक दिन की तरह गेट मैन राजेश्वर कुमार और अशोक गुप्ता ड्यूटी कर रहे थे इसी दौरान  दोनो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। गेट मैन ने बताया कि अगर एक ही साथ कई पेन्ड्रोल क्लिप खुला होगा तो  इससे ट्रेन डिरेल हो सकती है। हालांकि दो युवकों को रेलवे कर्मचारियों ने पकड़ा है जबकि कुछ और युवक भागने में सफल रहे।बहरहाल आरपीएफ के जवान दोनो युवकों से पूछताछ कर रहे है, पूरी जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह दोनों युवक कुछ ना समझी में ऐसा कर रहे थे या फिर कुछ बड़ा करने की उनकी योजना थी.

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image