Motihari : पूर्वी चंपारण युवा कांग्रेस के बैनर तले युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव के नेतृत्व में मोतिहारी के गांधी चौक पर फीकी चाय (बिना चीनी) का टी स्टॉल लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी दौरा का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। क्योंकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 के चुनावी कैंपेन में मोतिहारी चीनी मील को चालू कर उसके चीनी के चाय को पीने का वादा किया था। लेकिन, आजतक उन्होंने अपने वादा को पूरा नहीं किया और मोतिहारी चीनी मील चालू नहीं हो सका।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव ने कहा कि, आज से 11 वर्ष पूर्व जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा गांधी की कर्मभूमि पूर्वी चंपारण की धरती पर आये थे। तो उन्होंने कहा था कि, अगली बार जब हम चम्पारण आयेंगे तो यहां की चीनी मिल की चीनी का चाय पीकर जाएंगे। लेकिन, ऐसा हुआ नही। आज भी उस क्षेत्र के किसान, मजदूर इस इंतजार में हैं कि ये घोषणा एक प्रधानमंत्री का था या प्रचारमंत्री का जनता जानना चाहती है। आगे कहा कि, प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरी देंगे, लेकिन 11 साल में जो नौकरी था उसे भी छीन रही है। मोदी सरकार देश के प्रधानमंत्री जो भी चुनावी घोषनाए करते हैं वो बस झूठा आश्वासन और चुनावी भाषण साबित होता है।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट