Motihari : मोतिहारी के चिरैया विधानसभा क्षेत्र में किसानों के विभिन्न समस्या और पेयजल की समस्या को लेकर राजद नेता बच्चा प्रसाद यादव ने बिहार सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। राजद नेता बच्चा प्रसाद यादव के नेतृत्व में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर चिरैया प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना आयोजन किया गया। जिसमें चिरैया प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों किसान नौजवान सहित राजद के कार्यकर्ता शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के दौरान राजद नेता बच्चा प्रसाद यादव के कहा कि, प्रखंड क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण किसानों को खेती करने में परेशानी हो रही है। इसलिए सरकार चिरैया प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को मुआवजा फसल बीमा सहित डीजल अनुदान यथाशीघ्र दिया जाए।
वहीं इस दौरान उनके साथी ने कहा कि, चिरैया प्रखंड क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सरकार की नल जल योजना केवल कागज में पूर्ण है। लेकिन, जमीन पर पूरी तरह फेल है जिसे ठीक कर पेयजल की समस्या को दूर करें। धरना के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजद नेता बच्चा प्रसाद यादव ने कहा कि, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया गया है अगर शासन प्रशासन एक हफ्ता के अंदर मांगों को पूरा नहीं करती है तो इसको लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा और चक्का जाम किया जाएगा।
मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट