Motihari :- सिविल सेवा 2024 की फाइनल परीक्षा में बिहार के कई अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है. इनमें एक नाम है पूर्वी चंपारण जिले के पीठवा गांव निवासी संजीव कुमार हाई, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने इस परीक्षा में 583वीं रैंक हासिल की है।
संजीव की इस उपलब्धि से उनके गांव में खुशी का माहौल है और लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है।संजीव ने अपनी मैट्रिक की परीक्षा घोड़ासहन बाजार स्थित एक निजी विद्यालय से पास की। इसके बाद वे दिल्ली चले गए और वहीं से पढ़ाई करते हुए यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। दिल्ली में रहते हुए संजीव अपना अधिकांश समय पढ़ाई में देते थे और कभी-कभी ही पर्व-त्योहार पर ही अपने घर आते थे।संजीव के पिता सुनील कुमार घोड़ासहन बाजार में जनरल स्टोर की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए कड़ी मेहनत की और संजीव की सफलता पर उन्हें बहुत गर्व है। पिता सुनील कुमार ने बताया कि संजीव का यूपीएससी में चयन होना उनके लिए बहुत खुशी की बात है।वही संजीव की इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है और लोगों का कहना है कि उनकी इस उपलब्धि से गांव के बच्चों का भी मनोबल बढ़ेगा और वे भी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे। संजीव की कहानी इस बात का प्रमाण है कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट