Daesh NewsDarshAd

मुसीबतों का पहाड़: पहले मां गुजर गई, फिर चोरों ने घर साफ कर दिया..

News Image

Barh :- एनटीपीसी के एक कर्मी के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, पहले गांव से मां के निधन की सूचना आई और जब वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने गांव गए तो इस बीच उनके बाढ़ स्थित मकान से चोरों ने हाथ साफ कर लिया. बंद घर का ताला तोड़कर 10 लाख के आभूषण और एक लाख के नगदी की चोरी कर ली.

चोरी की यह घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के सवेरा के पास की है.बीती रात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया । चोर 10 लाख के जेवर एवं एक लाख नकदी लेकर चंपत हो गए। पड़ोसी के द्वारा मकान मालिक को सूचना दिए जाने के बाद वे वापस अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर के कुंडी का ताला टूटा हुआ है एवं घर के सारे सामान बिखरे पड़े हैं.

वही घर के मालिक धनंजय कुमार ने बताया कि माता के निधन के बाद उनके श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे परिवार के साथ गांव गया हुआ था। घर बंद था इसी दौरान चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि चोर करीब 10 लाख का जेवर माताजी के कार्यक्रम के लिए रखे गए 1 लाख भी लेकर चंपत हो गए। घटना की सूचना बाढ़ थाना को दी गई.पुलिस मौके पर  पहुंचकर  छानबीन में जुटी हुई है। 

मकान मालिक धनंजय कुमार सिंह नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव के निवासी हैं। बाढ़ एन टी पी सी में काम करते है । वे बाढ़ सवेरा के पास अपना घर बनाकर रह रहे हैं।

बता दें कि बाढ़ अनुमंडल में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है और पुलिस इसपर लगाम लगाने में असफल है।

 बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image