Hajipur:- बहन की शादी के लिए दही लाने जा रहे हैं भाई और उसके रिश्तेदार की दर्दनाक मौत हो गई उसके बाद शादी समारोह की खुशी मातम चित्कार में बदल गई. दरअसल दुल्हन के भाई और उसके दो रिश्तेदार की मौत एक सड़क हादसे में हो गई.
यह सड़क हादसा वैशाली जिले में हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर चांदपुरा थाना के पास हुआ हुआ है। मृतक चांदपुरा गांव के सोनू कुमार, राजीव कुमार और रंजन कुमार हैं। सोनू कुमार के बहन की शादी समारोह को लेकर मटकोर का कार्यक्रम चल रहा था. इसके लिए वह अपने चचेरे भाई राजीव और भतीजे रंजन के साथ दही लाने के लिए बाइक से जा रहा था, तभी चांदपुरा थाना के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में तीनों युवक बाइक से गिर पड़े। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों को सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचाया। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चांदपुरा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट