मुफासा : द लॉयन किंग की फैन फॉलोइंग कितनी है, यह किसी से छिपी नहीं है. पार्ट 1 को दर्शकों से खूब प्यार मिला. जिसके बाद अब दूसरा पार्ट भी आ गया है. अगर आप इसे सिनेमाघरों में देखना मिस कर गए थे तो चिंता करने वाली बात नहीं है. दरअसल, खबर है कि, मुफासा द लॉयन किंग अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. यानी कि, अब इस फिल्म का आनंद आप घर बैठे ले सकते हैं.
बता दें कि, मुफासा: द लॉयन किंग का हिंदी डब शाहरुख खान, आर्यन खान, अबराम खान, संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे, मेयांग चांग और श्रेयस तलपड़े ने किया है. हिंदी के अलावा, ये फिल्म पूरे भारत में इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ की गई थी. यह भी जानकारी दे दें कि, मुफासा: द लॉयन किंग ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. जियोहॉटस्टार ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज की जानकारी दी है. उन्होंने मुफासा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि, मुफासा की कहानी का अनुभव करने का समय आ गया है. मुफासा: द लॉयन किंग, 26 मार्च को जियोहॉटस्टार पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में आ रही है.
वहीं, मुफासा द लॉयन किंग की स्टोरी पर नजर डाली जाए तो, इसकी कहानी एक बार फिर आपका दिल छू लेगी. अपने माता-पिता को खोने के बाद, मुफासा लॉयन टाका के साथ एक गहरा रिश्ता बनाता है, और साथ मिलकर, वे एक ऐसे सफ़र पर निकलते हैं जो उनकी दोस्ती और फैमिली के संबंधों को चुनौती देता है. जैसे-जैसे वे बाधाओं और कठिनाइयों का सामना करते हैं, उनका रिश्ता अपनी सीमा तक पहुंच जाता है. आखिर में मुफासा ऐसा लीडर बनता है जिसे उसकी प्रजा सबसे ज्यादा प्यार करती है.