Kaimur : कैमूर में आगामी 6 तारीख को मोहर्रम पर्व को लेकर मोहनिया भभुआ सहित सभी थानों में अधिकारियों के उपस्थिति में शांति समिति का बैठक किया गया। मोहर्रम पर्व को लेकर बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। मोहनिया SDM ने कहा कि, ताजिया के दौरान डीजे बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। तो वहीं भभुआ डीएसपी ने कहा कि, धर्म या समाज के पार्टी पर्व में सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक अफवाह फैलाने वाले या गलत पोस्ट करने वाले पर भी कार्रवाई होगी।
वहीं बैठक में आए खलीफा एवं गणमान्य लोगों से प्रशासन ने कहा कि, जुलूस के दौरान कोई भी धारदार हथियार लेकर जुलूस में शामिल नहीं होंगे। साथ ही, मुंह में पेट्रोल लेकर अग्नि उत्पन्न करने वालों पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। इस तरह की करने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, प्रशासन ने कहा कि, ताजिया के दिन ताजिया उठ जाने पर शहर का बिजली काट दिया जाएगा। पहलाम होने के बाद शहर में बिजली दी जाएगी।
मोहर्रम पर्व को लेकर जिला में जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात किया जाएगा और असामाजिक तत्वों पर प्रशासन का पैनी नजर रहेगी। आपसी सौहार बिगड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि, भभुआ में एक व्यक्ति के द्वारा माहौल बिगाड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर गलत बात की टिप्पणी कर वायरल किया गया था। जिसे पुलिस ने चिन्हित कर लिया है उसके गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ऐसे पोस्ट डालने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई किया जाएगा।