भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही थी. इस सीरीज की शुरूआत 22 जनवरी को हुई थी. तो वहीं, इस मुकाबले में इंग्लैंड सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई, नतीजन भारत ने सीरीज 4-1 से जीत ली है. इधर, रविवार का दिन मुंबई वालों के लिए अभिषेक शर्मा ने खास बना दिया. दरअसल, अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैच में तूफानी बल्लेबाजी की. 17 गेंदों में फिफ्टी और 37 गेंदों में अभिषेक शर्मा ने सेंचुरी लगा दी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ये मैच खेला गया.खास बात इस दौरान यह भी रही कि, इस मैच को देखने के लिए दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी भी पहुंचे, जो क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं. ऐसे में मुकेश अंबानी ने अभिषेक शर्मा के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं. इस पूरे वाकये से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी फिफ्टी पूरी की तो कैमरा दर्शकों के साथ-साथ स्टैंड्स में बैठे मुकेश अंबानी पर भी गया.
मुकेश अंबानी इस दौरान खड़े हुए और अभिषेक शर्मा की सराहना करते हुए तालियां बजाईं. वहीं, जब अभिषेक शर्मा ने शतक पूरा किया तो फिर से उन्होंने तालियां बजाईं. बता दें कि, इस दौरान उनके साथ इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री और मौजूदा एमपी ऋषि सुनक, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत तमाम बड़े लोग मौजूद थे. इस मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में बॉलीवुड के कलाकार भी पहुंचे थे.