पटना: महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग पर मामला साफ नहीं हुआ है। पेंच उलझता देख महागठबंधन के सभी नेता रविवार को दिल्ली गए थे जहां सभी ने राहुल गांधी से मुलाकात की। तेजस्वी ने राहुल गांधी से रविवार की देर रात बैठक की तो सोमवार की शाम को भी बैठक की लेकिन बताया जा रहा है कि VIP चीफ मुकेश सहनी कुछ ज्यादा ही नाराज हो गए हैं। उनकी बात महागठबंधन में नहीं बनी है और वे सोमवार की देर रात तक पटना वापस लौट रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि मुकेश सहनी महागठबंधन से नाता तोड़ कर NDA में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बता दें कि महागठबंधन में मुकेश सहनी ने पहले 60 सीट के साथ ही उप मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा ठोका था। बाद में वे कुछ कम सीट पर भी मान गए थे लेकिन उप मुख्यमंत्री पद पर लगातार अपना दावा ठोक रहे थे। अब सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि महागठबंधन में मुकेश सहनी की मांग पूरी नहीं की जा रही है जिसके बाद वे अब महागठबंधन से अलग हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें - तेज प्रताप ने जारी की 21 उम्मीदवारों की सूची, इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर बढ़ा दी भाई और पिता की टेंशन
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि राजद ने VIP को 18 सीटें ऑफर की लेकिन शर्त रख दिया कि 10 उम्मीदवार राजद के होंगे जबकि सिर्फ 8 उम्मीदवार मुकेश सहनी की पार्टी के। साथ ही राजद ने मुकेश सहनी को यह भी साफ कर दिया है कि अगर महागठबंधन में साथ रह कर चुनाव लड़ना है तो इन्हीं शर्तों के साथ लड़ना होगा। बता दें कि महागठबंधन में पशुपति कुमार पारस भी कम सीटें मिलने की वजह से महागठबंधन से किनारा कर सकते हैं और वे तीसरे विकल्प की तलाश में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें - सीट शेयरिंग अच्छी सीटें मिलने के बाद भी चिराग को लगा बड़ा झटका, टिकट की आस लगाये...