पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज कुछ ही दिन बचा है और एक दिन पहले ही महागठबंधन ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। इसके साथ ही सभी दल अपने चुनाव प्रचार में ताबड़तोड़ जुटी हुई है और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को चुनाव प्रचार में जाने से पूर्व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने NDA के बयानों को लेकर कहा कि देखिए NDA सरकार के पास कोई विजन नहीं है। तेजस्वी जी ने कहा है कि हमारी सरकार बनने के बाद उन सारी योजनाएं जिसकी हमने घोषणा की है पूरी की जायेगी। हम अपना संकल्प कैसे पूरा करेंगे यह भी आपलोगों को बताएंगे और आप भी जानते हैं कि हमने जो संकल्प लिया है वह पूरा भी होगा।
इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2013 से अब तक लगातार भाजपा के साथ लड़ाई करने में व्यस्त हैं। उन्हें और कुछ ध्यान ही नहीं है लड़ाई के सिवाय कि वह कुछ काम कर सकें। हां, मुझे नीतीश जी के ऊपर गर्व है कि वह मोदी जी के साथ अपनी लड़ाई में हमेशा जीतते रहे हैं। बिहार के व्यक्ति की इस जीत से हमें गर्व जरूर है लेकिन उनके पास कोई विजन नहीं है। वह सिर्फ हमारे विजन को कॉपी करते हैं। हम जो भी घोषणाएं करते हैं नीतीश जी उसका कॉपी कर अपनी योजना चलाते हैं।