पटना: बिहार में इन दिनों विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का विदेश दौरा सियासी चर्चा का विषय बना हुआ है। एक तरफ विपक्ष सत्ता पक्ष पर अपराध को मुद्दा बना कर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटा है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष तेजस्वी यादव के मैदान छोड़ कर जाने की बात कर रहा है। इस बीच राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के द्वारा तेजस्वी को दिया गया नसीहत भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस संबंध में शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए VIP प्रमुख एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि हमलोग चुनाव हार ही गए हैं तो अब बिहार में रह कर क्या करेंगे। अभी जो लोग जीते हैं उन्हें काम करना है, वे लोग काम करें। हमलोग उन्हें 3 महीने का समय देते हैं वे लोग अपने वादे को पूरा करें, उसके बाद फिर हमलोग आवाज उठाना शुरू करेंगे। रही बात तेजस्वी यादव पर सवाल उठाने की तो लोकतंत्र में बोलने की आजादी है, तो इसमें हम लोग क्या कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें - देश भर के सिविल सेवा अधिकारी पटना में दिखायेंगे अपनी खेल प्रतिभा, तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल में जुटेंगे...
मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने जीविका दीदियों से वादा किया है कि उन्हें दस हजार रूपये अभी दिए जा रहे हैं और दो लाख रूपये बाद में दिए जायेंगे। अगर सरकार अपना यह वादा पूरा नहीं करती है तो फिर हमलोग सड़क पर तो आयेंगे ही और अपनी पूरी तैयारी के साथ सड़क पर आयेंगे। अभी तीन महीने का समय है, सरकार अपनी भूमिका तय कर काम करे तब तक हमलोग भी अपनी तैयारी में लगे हैं।
इस दौरान उन्होंने राजद के 18 विधायक के जदयू के संपर्क में होने के सवाल पर कहा कि नीतीश जी खुद मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं रहेंगे यह कौन जानता है। भाजपा उनका ऑपरेशन करने की कवायद में जुटी हुई है। तो आने वाले समय में कौन क्या होगा और कहाँ जायेगा ये तो देखने वाली बात है। उन्होंने राजद के द्वारा खेला होने के सवाल पर कहा कि देश में लोकतंत्र अभी सही नहीं है। बिहार में न हम हारे न वे लोग जीते हैं बल्कि उनलोगों ने वोट की चोरी कर सरकार बनाई है। हमारे राज्य के जनता का पैसा उन्हें ही दे कर हमारा घर लिखवा लिया गया।
यह भी पढ़ें - इस दिन से शुरू हो जायेगा खरमास और फिर रुक जायेंगे मांगलिक कार्य, पढ़ें क्यों नहीं किया जाता है कोई शुभ काम...