vip पार्टी के संस्थापक मुकेश साहनी का बड़ा बयान
हम लोग एक साथ बैठे हैं अब हम लोग जनता की लड़ाई लड़ेंगे.
सहनी ने कहा कि 2005 से पहले की बात मत कीजिए अभी की बात कीजिए अभी क्या हो रहा है
मुकेश सहनी का इंडिया के नेताओं को चलेंगे 2005 से पहले की बात करना है तो आंकड़ा लेकर आई हम चर्चा करने की तैयार हैं
भारतीय जनता पार्टी के बिहार के नेता गलत सलत अथवा उड़ाते हैं झूठ बोलते हैं इनको झूठ बोलने का मैडम मिल जाएगा
हम पूरी तरीके से महागठबंधन के साथ है रहेंगे
हम लोग पूरे बिहार में सरकार बनाएंगे लालू प्रसाद यादव के विचारधारा से सरकार बनाएंगे