Join Us On WhatsApp

नवादा में मुखिया जी की दबंगई, अपने ही पंचायत के रोजगार सेवक को घर में बंद कर पीटा..

Mukhiyas bullying in Nawada

Nawada :- मुखिया जी की दबंगई नवादा में सामने आई है जहां मनमाने तरीके से काम करने से मना करने पर रोजगार सेवक को कमरे में बंद करके बेरहमी से पिटाई की है, पीड़ित रोजगार सेवक ने थाने में आवेदन देखकर न्याय की गुहार लगाई है.

यह मामला नवादा जिले के मेसकौर नवादा  प्रखंड के सहवाजपुर सराय पंचायत का है.यहां के मुखिया के विरूद्ध पंचायत रोजगार सेवक  ने बेरहमी से पिटाई किए जाने को लेकर थाने में आवेदन दिया है । इस आवेदन में रोजगार सेवक प्रवीण कुमार ने शिकायत की है कि  मैं इन्दिरा आवास एवं मनरेगा के कार्य से पंचायत के गान्धी नगर गया हुआ था, जहाँ मुझे कुछ योजनाओं का सर्वे करना था। मेरे पहुँचने के पूर्व से हीं मुखिया राकेश कुमार अपने कुछ सहयोगियों के साथ वहाँ उपस्थित थे। मैं अपना कार्य करना प्रारम्भ किया तो मुखिया द्वारा मुझे रोक दिया गया। मुखिया राकेश कुमार ने कहा कि तुम्हे अपने मन से कुछ नहीं करना है। मैं जो कहूँगा वही करना है। इसी बीच दोनो में तूं-तूं मैं-मैं होने लगा।उसके बाद मुखिया ने अपने सहयोगियों के साथ कमरे में बन्द कर मुझे बेरहमी से पिटाई किया। मेरे मोफलर से मेरा गला घोट कर मुझे जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने अपने शरीर में पहनें कपङे को उतार दिया। जहाँ पूरे शरीर में लाठी डंडे से पिटाई का निशान मौजूद था।

वहीं पंचायत रोजगार सेवक प्रवीण कुमार के आवेदन को लेकर थानेदार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और फिर उचित कार्रवाई की जाएगी.


 नवादा से हिमांशु सिन्हा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp