Daesh NewsDarshAd

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता

News Image

Breaking :- मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसकर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम बिजॉय दास उर्फ़ BJ है. वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. हालांकि वह बार-बार अपना नाम और एड्रेस बदल-बदल कर बोल रहा है 

 मिली जानकारी के अनुसार आरोपी एक रेस्तरां में वेटर का काम करता है। आरोपी विजय ने मुंबई पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

 पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी बिजॉय दास को ठाणे पुलिस के जोन 6 के डीसीपी नवनाथ धवले की टीम और कासरवडवली पुलिस द्वारा ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट में टीसीएस कॉल सेंटर के पीछे मेट्रो निर्माण स्थल के पास लेबर कैंप में एक संयुक्त अभियान के माध्यम से की गई। बताया जा रहा है आरोपी झाड़ी में छिप गया था। विजय दास पहले मुंबई के एक पब में काम करता था। उसे आज सुबह कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड की डिमांड की जाएगी. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image