Daesh NewsDarshAd

मुंगेर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्वेदन, भारी मात्रा में हथियार बरामद..

News Image

Munger :- मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन मुंगेर पुलिस ने किया है. जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के दियारा में चल रहे अवैध हथियार निर्माण का भंडाफोड़ किया है।

 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद और मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर पुरानी मखना अगरसिया बहियार स्थित मुकेश यादव के बासा के समीप झाड़ी में संचालित मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए हथियार बनाते तीन आरोपी मो नौशाद, मो शमशाद और मो शजमुल उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार सभी आरोपी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव के रहने वाले हैं।पुलिस ने मौके से पांच बेस मशीन , दो ड्रिल मशीन,सात अर्धनिर्मित पिस्टल, मैग्जीन सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया।

 इस संबंध में जिले के  एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि हथियार निर्माण की गुप्त सूचना  पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दियारा में छापेमारी की गई थी। पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर हथियार निर्माण मैं शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और मौके से अर्ध निर्मित पिस्टल मैगजीन बैरल सहित हथियार बनाने के उपकरण को जप्त किया गया है। इस मामले में पांच आरोपियों के और नाम सामने आए हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्हें प्रति पिस्टल 25 सौ रुपए बनाने का दिया जाता था और यह काम  करीब 15 से 20 दिन पहले से ही शुरू हुआ था। एसपी ने बताया कि मो शमजुल उर्फ छोटू पर पूर्व से मामले दर्ज हैं और जेल भी जा चुका है, जबकि अन्य आरोपियों का अपराधी इतिहास खंगाला जा रहा है। इस मामले में मुफस्सिल थाना में कांड दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 मुंगेर से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image