Hajipur :- इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी वैशाली जिले के बिदुपुर में हुई है.
गिरफ्तार मुन्ना भाई की पहचान महनार थाना क्षेत्र के अलीपुर हट्टा गांव निवासी मनोज सिंह के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुआ है। जिससे पुलिस के द्वारा गहन पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। बताया गया है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के रामदौली मिडिल स्कूल से गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार मुकेश अपने दोस्त के भाई के तबीयत खराब होने पर एग्जाम देने के लिए पहुंचा था. एग्जाम देने जैसे ही क्लास रूम में पहुंचा वैसे ही शिक्षक को शक हो गया. इसके बाद शिक्षक के द्वारा उससे गहन पूछताछ की गई जिससे पता चला कि वह दूसरे के जगह पर एग्जाम दे रहा है। वहीं इसकी सूचना तुरंत केंद्र अधीक्षक को दी गई.
वहीं सूचना मिलते ही केंद्र अधीक्षक के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई.मौके पर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस ने मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बिदुपुर थाने में केंद्र अधीक्षक के आवेदन पर मुन्ना भाई के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। बिदुपुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया है कि दूसरे के जगह पर एग्जाम देने वाला को गिरफ्तार किया गया है। केंद्र अधीक्षक के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। तो उसे जेल भेज दिया गया है उसके पास से एडमिट कार्ड पुलिस ने बरामद की है।
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट