Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नालंदा में मटन पकाने को लेकर देवर-भाभी के बीच पहले मजाक,फिर हत्या..

Murder between devar and bhabhi over cooking mutton in Nalan

Nalanda:- मटन पकाने को लेकर देवर और भाभी के  देवर के बीच पहले मज़ाक और फिर तीखी बहस हो गई जिसके बाद परिवार में अपनों के बीच लाठी डंडे चलने लगे और देवर की पीट पीट कर हत्या कर दी गई.

 यह घटना नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के कौशल्या बिगहा गांव की है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय अरुण गोप के तौर पर हुई है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दी है. 

घटना के संबंध में मृतक की बहु मंजुसा कुमारी ने बताया कि अरुण गोप बाज़ार से मटन खरीदकर घर लाए तो उन्होंने अपनी भाभी को पकाने के लिए कहा जिस पर भाभी ने सिर में दर्द होने की बात कह रुककर मटन पकाने की बात कही तो मृतक अरुण ने मज़ाक में भाभी को अपशब्द कह दिया. इसके बाद दोनों में विवाद होने लगा. उसी दौरान पत्नी को गाली देने का आरोप लगाते हुए चचेरे भाई जगदीप गोप ने अरुण गोप के सिर पर लाठी डंडे से वार किया, जिसमें अरुण गोप गंभीर रूप से जख्मी हो गया.पीड़ित परिवार ने जख्मी को इलाज के लिए निजी क्लीनिक ले गए जहां से डॉक्टर ने व्यक्ति की नाज़ुक स्थिति देखते हुए रेफ़र कर दिया फ़िर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र थरथरी ले गए. वहां के डॉक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

 घटना के संबंध में थरथरी थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि 5 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पीड़ित परिवार को सौप मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है.

 नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp