Join Us On WhatsApp

एक गिलास पानी के लिए मर्डर, जहानाबाद शहर में हुआ बवाल.

Murder for a glass of water, riot in Jehanabad city.

Jahanabad - चाय के दुकान से एक गिलास पानी पीना सफाई कर्मचारी को महंगा पड़ गया. दुकानदार ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी.इस हत्या की सूचना के बाद पूरे शहर में बवाल मच गया और कई घंटे तक यातायात प्रभावित रही, वहीं सफाई कर्मी की पीट कर हत्या करने वाले चाय दुकानदार  की भी जमकर पिटाई हुई है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 यह पूरा मामला जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के मल्हचक इलाके की है,जहां नगर परिषद का सफाई कर्मी लल्लू राम को काम के दौरान प्यास लगी,और वह पानी पीने के लिय वहीं पर मौजूद राजेश कुमार की चाय की टपरी से मग उठाकर पानी पी लिया। इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी होने लगा तभी चाय दुकानदार राजेश कुमार ने पत्थर उठाकर लल्लू राम पर हमला कर दिया,जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में लल्लू राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया.


जैसे ही लल्लू राम के मौत की जानकारी अन्य सफाई कर्मियों पर लगी तो मौके पर पहुंच कर उन लोगों ने भी चाय दुकानदार राजेश कुमार की जमकर पिटाई कर दिया। जिसके कारण वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया,उसे भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.


 मौत की खबर मृतक के परिजनों को लगी तो सभी लोग दौड़े दौड़े अस्पताल पहुंच गए और  शव को सड़क पर रखकर गया-पटना एन एच 83 को जाम कर दिया। मृतक के परिवार अजीत कुमार ने बताया कि लल्लू मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था,मुआवजे की मांग को लेकर हम लोगों ने सड़क जाम किया है. प्रशासन से मांग करते हैं कि इसके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए वहीं इस सड़क जाम के कारण  वाहन की लंबी कतार लग गई.


घटना को लेकर नगर थाना अध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि आपसी विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है.मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना के कारण क्या है कुछ लोग सड़क जाम किए थे लेकिन उन लोगों को समझाबुझाकर जाम हटा दिया गया है।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp