Danapur - राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के नया टोला में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने घर में घुसकर नया टोला निवासी पारस राय पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए हत्या कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार इस फायरिंग में गंभीर रूप से घायल पारस राय को दानापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मिले आधा दर्जन खोखा बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अपराधियों ने पहले से साजिश रचकर इस हमले को अंजाम दिया।
दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO ) भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.उन्होंने कहा,कि पारस राय पर उनके घर में घुसकर हमला किया गया है। घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट