Danapur - घर में घुसकर हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बताते चले कि पटना जिले के दानापुर थाना अन्तर्गत नया टोला निवासी पारस राय की घर में घुसकर अपराधीयो ने गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी।मृतक के पुत्र के लिखित आवेदन के आधार पर दानापुर थाना मामला दर्ज किया गया था । इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय पटना के निर्देशानुसार सहायक पुलिय अधीक्षक दानापुर-01 भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया। SIT टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान आसूचना संकलन के आधार पर इस घटना में शामिल दो शूटर तथा एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी किया जा रहा है।
घटना में पुलिस ने अपराधकर्मियों द्वारा पहना गया दो जैकेट,घटना में प्रयोग किया गया दो मोबाईल बरामद किया। वही गिरफ्तार अपराधी राष्ट्र कुमार,कुन्दन कुमार ललित राय को गिरफ्तार किया गया है। वही अन्य अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट