Daesh NewsDarshAd

बेगूसराय में दो सगे भाइयों का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

News Image

Begusarai :- दो सगे भाइयों की हत्या बेगूसराय में हुई है इसके बाद से पीड़ित परिवार समेत पूरे गांव में मातम का माहौल है.
मृतक दोनों भाई  अमन कुमार और चमन कुमार बेगूसराय जिले के तेयाय थाना क्षेत्र के दादपुर गांव के विपिन चौधरी के बेटे थे. दोनों भाइयों का शव बरौनी थाना के तिलरथ के पास से बरामद हुआ है. दोनों की निर्मम हत्या कर पॉलिथीन में लपेटकर फेंक दिया गया था. पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव आज जैसे ही गांव पहुंचा वैसे ही परिवार और गांव में चीख पुकार मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि घर का दोनों चिराग एक साथ बुझ गया. 

 मृतक के पिता विपिन चौधरी ने बताया कि उनका दोनों बेटा अमन और चमन कुमार रविवार को एक साथ घर से कार से निकला था और फिर हसनपुर में अपने दोस्त के यहां कार लगाकर बाइक से तगादा करने की बात कह निकल गया.. इसके बाद वह वापस नहीं आया.उससे उनकी अंतिम बात रविवार को करीब 4 बजे अमन के मोबाइल पर बात हुई जिसमें उसने अपने आप को वीरपुर में होने की बात कह थोड़ी देर में वापस आने की बात कही थी और उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. काफी खोजबीन के बाद सोमवार को तेयाय थाना पुलिस को सूचना दी.फिर सोमवार की शाम तिलरथ के पास खेत से दो युवकों के शव मिलने की सूचना के बाद वे रात में सदर अस्पताल पहुंचे तो उन्हीं के बेटे दोनों बेटों का शव था.शव देखने से लगता है कि बदमाशों ने दोनों भाइयों की बेरहमी से पिटाई की.  सिर पर भी गंभीर चोट के निशान थे. इसके बाद दोनों का गला भी मरोड़ा गया था. 

 वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है अभी तक एक संदिग्ध को हिरासत को लेकर पूछताछ कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन परिजनों को दे रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image