Patna :- चुनावी साल में बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम काफी तेजी से बदल रही है. राष्ट्रगान के अपमान समेत कई मुद्दों पर विपक्षी दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पहले से ही हमलावर हैं, अब उनके इफ्तार पार्टी के बॉयकॉट करने की घोषणा कई मुस्लिम धार्मिक संगठनों ने की है, और इसको लेकर पटना के फुलवारी शरीफ स्थित इमारत-ए-रिया द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से खुला पत्र जारी किया गया है, जिसमें वक्फ बल पर जदयू के स्टैंड को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी का बायकाट करने की घोषणा की गई है. यह इफ्तार पार्टी आज 23 मार्च की शाम में होने वाली है.
इमारत ए सरिया द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि आपके द्वारा दी जा रही इफ्तार पार्टी के बायकाट का फैसला आपकी ओर से प्रस्तावित वक्फ संशोधन बिल 2024 के समर्थन के खिलाफ विरोध के तौर पर लिया गया है. पत्र लिखने वाले संगठनों में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, इमारत ए सरिया,जमीयत उलेमा हिंद,जमीयत अहले हदीस,जमात ए इस्लामी हिंद,खानकाह मुजबिया और खानकाह रहमानी शामिल है. पूरा पत्र इस प्रकार है-
बताते चलें कि भाजपा के साथ सरकार चलाने के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू का स्टैंड कई मुद्दों पर अभी तक लग रहा है. अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर उन्होंने अक्सर बीजेपी के स्टैंड से अलग तरीके से काम किया है यही वजह है कि काफी संख्या में मुसलमानों का समर्थन अभी तक नीतीश कुमार और उनकी सरकार को चुनाव में मिलता रहा है लेकिन इस बार के चुनावी साल में मुस्लिम संगठनों की तरफ से बड़ी घोषणा की गई है जो निश्चित रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के लिए अच्छा नहीं माना जा सकता है.