Daesh NewsDarshAd

मुजफ्फरपुर बंधन बैंक कर्मी से लूट मामला : शिकायतकर्ता ही निकला साजिशकर्ता..

News Image

Muzaffarpur - फर्जी बैंक लूट कांड का उद्वेदन मुजफ्फरपुर पुलिस ने कर लिया है और इस फर्जी बारे की साजिश रचने वाले बैंक कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.

 यह मामला मुजफ्फरपुर जिले बंधन बैंक से जुड़ा हुआ है  मिली जानकारी के अनुसार बंधक बैंक के कर्मियों द्वारा लूट की घटना की शिकायत मुसहरी थाना में की गई थी.पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू की थी, जांच की शुरुआत में ही पुलिस को इस शिकायत में फर्जी बारे की भनक मिल गई थी यही वजह है कि कुछ 1 घंटे में ही इस फर्जीवाड़े का उद्वेदन पुलिस ने कर लिया और बैंक कर्मी समेत उसके दो साथी को गिरफ्तार कर लूटी की राशि को बरामद कर लिया गया है।

पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बंधन बैंक कर्मी अमित कुमार एक लाख 80 हजार रुपया लेकर जा रहा था। मुसहरी थाना क्षेत्र के राधा नगर पुल के समीप तथाकथित दो लोग आए और उनके रुपए को लूट लिए।घटना की सूचना पुलिस को प्राप्त हुआ।जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा गांव निवासी अमित कुमार बैंक कर्मी ने अपने साथी गौरव और देवेश के साथ मिलकर रविवार को साजिश रची  कि तुम दोनों बैंक का  रुपया मेरे से लुट कर चले जाना ।बैंक कर्मी अमित कुमार इस घटना को लुट का रूप देकर बैंक का रुपया गवन करना चाह रहा था।

 मुसहरी पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान किया और समय रहते घटना का उद्वेदन कर दिया। घटना में अभी तीन लोगो की गिरफ्तारी हुई है।थाना प्रभारी को यह आभास हुआ कि यह घटना बिलकुल झूठा है तो घटना की सूचना देने वाले बैंक कर्मी अमित कुमार को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की.  पूछताछ के आधार पर उसके साथी गौरव और देवेश को गिरफ्तार किया गया।इस दौरान पुलिस ने लूट की पूरी राशि बरामद कर ली ।पुलिस पूरे मामले का खुलासा एक घंटे के भीतर ही कर लिया था। गिरफ्तार अपराधियों का अभी तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है।पुलिस आगे की करवाई कर रही है।

 मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image