Daesh NewsDarshAd

मुजफ्फरपुर SSP ने एक साथ 16 पुलिसकार्मियों को सस्पेंड किया, जानें वजह..

News Image

Muzaffarpur :-बड़ी खबर मुजफ्फरपुर  से है, जहां के SP सुशील कुमार ने ड्यूटी में लापरवाही और मनमानी करने वाले 16 पुलिस कर्मियों को एक साथ सस्पेंड कर दिया है.

जिले के सरैया थाना में SSP ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लापरवाही, माफिया से सांठगांठ और अनुपस्थित रहने पर बड़ी कार्रवाई की है। 16 पुलिसकर्मियों में तीन पुलिस पदाधिकारी, चार चौकीदार और नौ अन्य पुलिसकर्मी हैं। ड्यूटी में लापरवाही और लंबित मामलों के निष्पादन में उदासीनता बरतने पर दारोगा रमेश कुमार शर्मा, जमादार शंकर कुमार सुमन और शांति प्रकाश कुजूर को निलंबित कर दिया। साथ ही नियमानुसार वर्दी नहीं पहनने और शराब व बालू माफिया से सांठगांठ के आरोप में चौकीदार रंजीत कुमार, सुनील कुमार, राजकिशोर कुमार और महेंद्र राय पर कार्रवाई की गई।
वहीं नगर थाना और पुलिस लाइन से जुड़े नौ पुलिसकर्मी- दारोगा संतोष कुमार, दारोगा जीतेंद्र कुमार, हवलदार शिव नारायण यादव, महिला सिपाही आरती कुमारी, गरिमा सुधा, प्रियंका कुमारी, उषा किरण, चालक सिपाही विक्रम कुमार और सिपाही अरुण कुमार महतो को बिना सूचना ड्यूटी छोड़ने के कारण निलंबित किया गया है।



Darsh-ad

Scan and join

Description of image