Muzaffarpur :- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी को लेकर बड़ी खबर है. मुजफ्फरपुर कोर्ट से तेजस्वी यादव मुकेश सहनी,संतोष सहनी के खिलाफ नोटिस जारी कर पेश होने के लिए कहा गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर की एडीजे प्रथम की कोर्ट ने इन्हें नोटिस जारी किया है.दरअसल चुनाव के दौरान सिंबल दुरूपयोग किए जाने के खिलाफ में मामला दर्ज कराया गया था ।लोकसभा चुनाव के दौरान सभा वाले मंच पर बैनर में नाव छाप का फोटो लगा था.
इस मामले में सुनवाई के बाद तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी को सदेह उपस्थित होने के लिए 6 मई 2025 को हाजिर होने का आदेश दिया है।
मुजफ्फरपुर से अरविंद अकेला की रिपोर्ट