Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। मुजफ्फरपुर क्रिकेट लीग मानसून कप- 2025 का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। इस शुक्रवार को कांटी प्रखंड अंतर्गत हरपुर गणेश गांव के खेल मैदान में शुभारंभ होने जा रहा है। बता दें कि, तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में राज्य के विभिन्न जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। आयोजन को लेकर मैदान और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।।
मुजफ्फरपुर क्रिकेट लीग के आयोजकों ने बताया कि, इस टूर्नामेंट में मुजफ्फरपुर, पटना, समस्तीपुर, गोपालगंज, पूर्णिया, सीतामढ़ी, अररिया, दरभंगा, मोतिहारी, सिवान, छपरा और मधुबनी की क्रिकेट टीमें भाग लेंगी। आयोजन समिति के अनुसार, शुक्रवार और शनिवार को लीग मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि, रविवार को फाइनल मुकाबला आयोजित होगा।
उद्घाटन मुकाबला सीतामढ़ी और पूर्णिया की टीमों के बीच खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच से पूर्व मीडिया इलेवन और सरवर इलेवन के बीच एक दोस्ताना मुकाबला भी कराया जाएगा, जो आयोजन का विशेष आकर्षण होगा। आयोजकों ने बताया कि, टूर्नामेंट का मकसद ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में खेल भावना का विकास करना और जिले में क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच देना है। आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय खेल प्रेमीयो का सहयोग लिया जा रहा है।