Muzaffarpur : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां भगवानपुर में बने कार्यक्रम स्थल से 7 बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसके बादपताही टीचर ट्रेनिंग स्कूल का निरीक्षण किया। वहीं हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन बाईपास में बन रहे आरोही का भी निरीक्षण किया। जिसके बाद प्रस्तावित कार्यक्रम पूरा होते ही पटना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रवाना हो गए।
दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थलों पर बैरिकेडिंग, ट्रैफिक रूट डायवर्जन, और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं सभी संबंधित विभागों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
1. गोबरसही और रामदयालु नगर में आरओबी का निर्माण।
2. मधौल-रामदयलुपथ का चौड़ीकरण।
3. चांदनी चौक से बखरी एवं सभा चौक से मरीचा तक सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण।
4. चांदनी चौक से भगवानपुर चौक तक पुल सहित सड़क का चौड़ीकरण।
5. चंदवारा पुल के अप्रोच रोड और बागमती नदी पर गरहां–हथौड़ी–अतरार–औराई पथ के साथ नया पुल निर्माण।
6. गायघाट के भटगामा सेमधुरपट्टी, औराई के तकियाटोला व सुन्दरखौली में तीन नए पुलों का निर्माण।
7. बंदरा के बड़गांव से शंकरपुर तक सड़क निर्माण और बैरिया बस पड़ाव का नामकरण शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम पर।