Muzaffarpur - कई घटनाओं में फरार कुख्यात गोविंद शर्मा को मुजफ्फरपुर पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.जिले के मुशहरी थाना पुलिस नेवान चेकिंग के दौरान सत्य आधार पर कुख्यात को गिरफ्तार किया है और उसके पास से कई हथियार भी बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार मुसहरी थाना की पुलिस के द्वारा द्वारिकानगर पावर ग्रीड के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था कि इसी दौरान हुण्डई कम्पनी की औरा गाड़ी को शक के आधार पर रोक कर चेकिंग की गयी तो उसमें सवार दो व्यक्ति गोविन्द कुमार शर्मा और नीतीश कुमार को एक विदेशी पिस्टल, 74 जिन्दा कारतूस, 02 मैग्जीन, 02 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में मुशहरी थाना कांड सं0-268/24, धारा-25 (1-एए)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
गोविन्द कुमार शर्मा का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है.23 सितंबर 2018 को मुजफ्फरपुर नगर निगम के पहले मेयर समीर कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने एके-47 से उनकी कार में ही हत्या कर दिया था। उनका चालक रोहित भी उसमें मारा गया था। इसके बाद 21 जुलाई 2023 को जमीन कारोबारी आशुतोष शाही और तीन बॉडीगार्ड की भी हत्या कांड में गोविंद शर्मा का नाम सुर्खियों में आया था ।मुजफ्फरपुर के इन दोनों चर्चित हत्याकांड सहित आधा दर्जन मामलों में गोविंद शर्मा आरोपित है जो मुजफ्फरपुर के कई थानों में दर्ज हैं।
मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट