Join Us On WhatsApp

मुजफ्फरपुर रेप मामले में जन सुराज पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सरकारी आवास का घेराव कर उनके इस्तीफे की मांग की, पुलिस ने हिरासत में लिया...

Muzaffarpur rape mamle mein Jan Suraj Party ne swasthya mant

Patna : मुजफ्फरपुर रेप पीड़िता मामले में जन सुराज पार्टी ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के सरकारी आवास का घेराव कर उनके इस्तीफे की मांग की। पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बर्बरतापूर्वक हटाया और कई नेताओं को हिरासत में लिया। प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, पार्टी उपाध्यक्ष और पूर्व IAS ललनजी, पूर्व विधायक किशोर कुमार, युवा प्रदेश अध्यक्ष कुमार शांतनु, महासचिव सरवर अली, महिला नेत्री इंदु सिन्हा, राकेश रंजन समेत कई अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए कुछ नेताओं को पहले सचिवालय थाने लाया गया, जहां से पुलिस प्रदेश अध्यक्ष को खगौल थाने ले गई और अन्य नेताओं को अलग-अलग थानों में ले गई।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, उपाध्यक्ष एवं पूर्व IAS ललनजी, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, महासचिव सरवर अली समेत अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया


मनोज भारती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मुजफ्फरपुर रेप मामले में PMCH की लापरवाही से नाबालिग बच्ची की मौत पर जन सुराज ने नैतिक आधार पर मंगल पांडेय से इस्तीफा मांगा था। हमने गर्दनीबाग में एक दिवसीय धरना भी दिया था। लेकिन घटना के करीब 25 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार और भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसी के मद्देनजर आज जन सुराज के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मंत्री के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक हमारे प्रदर्शन को खत्म करने की कोशिश की।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp