पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA के प्रचंड जीत के बाद सभी नेताओं का मनोबल हाई है। मतगणना के दौरान विजयी रुझान आते ही उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सीएम नीतीश से मिलने पहुंच गए थे तो शनिवार की अहले सुबह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, श्याम रजक, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंत्री नितिन नबीन समेत अन्य नेता पहुँचने लगे हैं।
आपसी सहयोग से NDA ने हासिल की एतिहासिक जीत
सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के पश्चात आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात कर उन्हें NDA के प्रचंड बहुमत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हमलोग सिर्फ मुख्यमंत्री जी से मिल कर उन्हें बधाई दी। जिस तरह से उनके नेतृत्व में गठबंधन ने एक एतिहासिक जीत हासिल की है ऐसे में उनसे मुलाकात कर लोजपा(रा) का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात बधाई देने आया था। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जिस तरह से गठबंधन ने काम किया है और उन्होंने भी दिखाया कि हमारे प्रत्याशियों को भी उन्होंने काफी समर्थन दिया, हमने उनके उम्मीदवारों को समर्थन दिया। जो लोग लोजपा और जदयू के बीच भ्रम फैला रहे थे अब उन्हें भी जवाब मिल गया है। यह ऐतिहासिक जीत सहयोगी दल के एक दूसरे को समर्थन के बगैर संभव ही नहीं था। कल हमने फोन पर भी बधाई दी और आज मिल कर दी है।
यह भी पढ़ें - नीतीश ही होंगे बिहार के मुख्यमंत्री, PM ने गमछा घुमाते हुए दिया बड़ा संकेत...
आशीर्वाद लेने आया हूँ
वहीं दूसरी तरफ मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि हम मुख्यमंत्री जी से बात करने नहीं आये हैं बल्कि उनके नेतृत्व में जिस तरह से हमने जीत हासिल की है तो मैं उन्हें बधाई देने और उनसे आशीर्वाद लेने आया हूँ। उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर मुझे भी काफी सहयोग किया है और मुझे उन्होंने अब तक अपना आशीर्वाद दिया है तो आज फिर से हम आशीर्वाद लेने आये हैं।
यह भी पढ़ें - बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया, PM मोदी ने विपक्ष पर किया कटाक्ष तो बिहार की जनता को कहा धन्यवाद