पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष लगातार NDA पर अलग अलग आरोप लगा रहा है। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने महागठबंधन के नेताओं के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने के लिए अनुमति नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम 14 नवम्बर को सरकार में आ रहे हैं और फिर बिहार का विकास करेंगे। अभी डबल इंजन की NDA सरकार विकास का काम नहीं कर पा रही है बल्कि सिर्फ झूठ और जुमले की बारिश करती है।
मुकेश सहनी ने सरायरंजन में VVPAT की पर्ची फेंका हुआ मिलने के सवाल पर कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए। आपलोग समझ सकते हैं कि सरायरंजन कौन हैं, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खासमखास हैं और सरकार में अपना एक मजबूत स्थान रखते हैं। उनके क्षेत्र में जब इस तरह से VVPAT फेंका हुआ मिल रहा है तो अन्य जगहों पर भी इस तरह की धांधली हुई होगी। चुनाव आयोग इस मामले में जांच कर जवाब दे। आपलोग भी मोदी जी और अमित शाह से सवाल कीजिये।
यह भी पढ़ें - फिर मिले BJP सांसद रवि किशन और तेज प्रताप, कहा 'साथ में करेंगे शंखनाद...', विपक्ष पर भी...
मुकेश सहनी ने कहा कि हमने वोटर अधिकार यात्रा में भी ये बातें कहीं है कि ये लोग वोट चोरी करते हैं और जबरदस्ती सत्ता में बने रहना चाहते हैं। यहां एयरपोर्ट पर भी BJP और NDA के लोगों के हेलिकॉप्टर को पहले उड़ान भरने की अनुमति दी जाती है और हमलोगों को दो-दो घंटे तक यहां बैठा लिया जाता है ताकि हम अपने कार्यक्रमों में नहीं पहुंच सकें। वे लोग 20-20 हेलिकॉप्टर उड़ा रहे हैं और हमलोगों को रोका जाता है। आज भी हमारा 3-4 कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है। NDA के लोग हर चीज को अपने कंट्रोल में लेकर विपक्ष को परेशान कर रहे हैं। देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है, लेकिन मुझे अब जनता का सहारा है और कुछ हमलोगों के हाथ में नहीं है।
वहीं मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान पर जवाब देते हुए कहा कि मोदी जी 11 वर्षों से प्रधानमंत्री हैं, उन्हें बिहार में कितने उद्योग लगे इस पर बात करना चाहिए। नीतीश कुमार जी 20 वर्षों से सरकार में हैं उन्हें कितना विकास हुआ इस पर बात करना चाहिए तो ये लोग कट्टा, गोली, गीत पर बात करते हैं। अभी आपने देखा कि उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा गार्ड को कह रहे हैं कि मार दो गोली। जब गोली नहीं चला सकते हो मेरे बगल में क्यों हो। ये लोग 5 साल तक काम तो करते नहीं हैं और जब जनता के सामने जाते हैं तो लोग सवाल करते हैं और तब इन्हें गुस्सा आता है। इन्हीं बातों पर हमलोग लड़ाई लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें - कनपटी पर कट्टा, PM मोदी के बयान पर अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा 'नीतीश बाबू कट्टा रख कर...'