Daesh NewsDarshAd

AK-47 मामले में NIA ने हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में किया रेड..

News Image

Patna - केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की बड़ी कार्रवाई आज बिहार में हुई है. राज्य के हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में एनआईए की अलग-अलग टीम ने कार्रवाई की है.

 मिली जानकारी के अनुसार नागालैंड से AK-47 लाकर बिहार में बेचने और उस पैसे को जमीन कारोबार में लगाने के मामले में छापेमारी हुई है. टीम ने पटना हाई कोर्ट के वकील संदीप कुमार सिन्हा के हाजीपुर स्थित आवास पर छापेमारी की है जबकि मुजफ्फरपुर के कूदनी में मुखिया नंदकिशोर यादव के घर पर बीती रात से ही छापेमारी चल रही है.

 बताते चले कि बिहार एसटीएफ ने 7 मई 2024 को एक-47 हथियार बरामद किया था. इस मामले में तीन  आरोपी को अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था. इसमें मुखिया नंदकिशोर यादव का बेटा देव मणी राय भी  शामिल था. देवमणि ने गिरफ्तार हुए सत्यम से  एक-47 हथियार खरीदी थी. बाद में इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए करने लगी. अब एनआईए इस मामले से जुड़े वकील और मुखिया के घर रेड की है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image