Daesh NewsDarshAd

भागलपुर के भीखनपुर में NIA की छापेमारी..

News Image

Bhagalpur :- बड़ी खबर भागलपुर से है, यहां एनआईए की टीम की छापामारी से हड़कंप मच गया है। भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर निवासी नजरे सद्दाम का देश विरोधी ताकतों से तार जुड़े होने पर एनआईए की टीम ने यह छापामारी कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार को दिल्ली-पटना से पहुंची एनआईए की टीम ने इशाकचक थानाक्षेत्र के भीखनपुर स्थित घर पर छापेमारी की। बड़ी मस्जिद लेन स्थित घर पर नजर सफ़दम के पिता मुहम्मद मसिउज्जमा समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद मिले जिन्हें टीम के पदाधिकारियों ने अलग-अलग पूछताछ तरिके से पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ और तलाशी के क्रम में जाली नोटों के काले कारोबार से जुड़े कुछ दस्तावेज समेत विस्फोटकों से जुड़ी जानकारियां टीम को हाथ लगने की सूचना मिल रही हैं।
एनआईए की टीम को जाली नोटों से जुड़े पाकिस्तानी एजेंटों और कश्मीर में सक्रिय देशविरोधी संगठनों से तार जुड़े होने के कुछ अहम साक्ष्य मिलें हैं जिसके बाद छापामारी की गई है। एनआईए के पदाधिकारियों ने फिलहाल कुछ बताने से इनकार किया है।

5 सितंबर 2024 को मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा की निगरानी में जाली नोट के साथ मोतिहारी पुलिस ने नजरे सद्दाम समेत तीन तस्करों को पकड़ा था।उनके पास से पांच सौ रुपये नोट की शक्ल में तीन सौ जाली नोट बरामद किए गए थे। तस्करों के पास से तब एक लाख 95 हजार जाली रुपये मिले थे। नजरे सद्दाम की जानकारी पर कश्मीर के अनंतनाग में मुहम्मद सरफराज की गिरफ्तारी हुई थी जिसके आतंकियों से जुड़े होने के साक्ष्य मिले हैं।साथ ही सितंबर में नजरे सद्दाम समेत तीन तस्करों की गिरफ्तारी किया है.नजरे सद्दाम के अलावा भोजपुर और पटना के तस्कर गिरफ्तार किए गए थे। शिक्षक पुत्र नजरे सद्दाम सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी है। नजरे सद्दाम गिरफ्तारी पूर्व 2024 में ही मार्च और जून में भी बॉर्डर से दिल्ली होते हुए कश्मीर पहुंच कर जाली नोट की सप्लाई कर चुका था। उस वक्त भी टीम उसके पीछे लगी थी।इधर बुधवार की सुबह भीखनपुर बड़ी मस्जिद लेन के समीप छापामारी को लेकर मोहल्ले में खलबली वाली स्थिति थी। लोग घरों की छत पर खड़े हो तरह -तरह की बातें कर रहे थे।
भागलपुर एसएसपी हृदय कांत ने इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार को NIA पुलिस टीम के साथ रेड में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गईं हैं।


भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image