Join Us On WhatsApp

NICE 2025: नई दिल्ली में ग्रैंड फिनाले का आगाज, AICTE कैंपस में होगा फाइनल मुकाबला

NICE 2025: नई दिल्ली में ग्रैंड फिनाले का आगाज, देश की सर्वश्रेष्ठ 14 टीमों के बीच हुई क्वॉर्टर- फाइनल में भिड़ंत, मंगलवार को AICTE कैंपस में होगा फाइनल मुकाबला

NICE 2025: Grand Finale begins in New Delhi
NICE 2025: नई दिल्ली में ग्रैंड फिनाले का आगाज, AICTE कैंपस में होगा फाइनल मुकाबला- फोटो : Darsh News

नई दिल्ली: बहुप्रतीक्षित नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड एक्सपेडिशन (NICE) 2025 का भव्य फिनाले सोमवार को नई दिल्ली में स्थित AICTE मुख्यालय में शुरू हुआ जहां देशभर के श्रेष्ठ युवा क्रॉसवर्ड प्रतिभागी अपनी बुद्धिमत्ता और शब्द कौशल का प्रदर्शन करने एकत्र हुए। दो दिवसीय फिनाले की शुरुआत सोमवार को लिखित प्रीलिम्स और ऑन-स्टेज एक्स्ट्रा-सी राउंड्स से हुई, जिसमें 23 टीमों के बीच मुकाबला हुआ। प्रतिभागी टीमों का प्रतिनिधित्व देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी मद्रास, सेंट स्टीफंस कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय), जेएनयू, एलएनसीटी, सास्त्र, बिट्स पिलानी, गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, सहरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग आदि ने किया। प्रारंभिक चरण के बाद शीर्ष 12 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। 

  • अनन्या मिश्रा और यसस्वी मोक्कापति (सास्त्र)
  • श्रवण डे और किरेन भगवथ एस (आईआईटी गुवाहाटी)
  • आद्या सिंह (सेंट स्टीफेंस कॉलेज, नई दिल्ली)
  • विजवल एकबोटे (आईआईआईटी दिल्ली)
  • अर्णव वी राजू और दिव्यम जैन (आईआईटी दिल्ली)
  • समृद्धि एस सालगांवकर (गोवा डेंटल कॉलेज)
  • कुहू गोयल और वीकेएस गायत्री (बिट्स पिलानी, हैदराबाद)
  • रुचिरा जोशी और चिन्मयी पिल्लमारापु (आईआईटी गुवाहाटी)
  • नव्या गर्ग और हरगुन कौर (आईआईटी मद्रास)
  • प्रणिका सीनाम और सीरत कौर (आईआईटी दिल्ली)
  • युक्ता मंडवकर और कमलेश्वरी टीएस (आईआईटी गुवाहाटी)
  • आदित्य शर्मा (क्रेआ यूनिवर्सिटी)

कार्यक्रम में AICTE के अध्यक्ष टीजी सिताराम, बिहार रेरा के अध्यक्ष विवेक सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव देवेश चतुर्वेदी, FSSAI के CEO रजित पुनहानी, AICTE की सदस्य सचिव श्यामा रथ एवं AICTE निदेशक अमित दत्ता उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।प्रतियोगिता का संचालन ओचिन्त्य शर्मा ने किया, जिन्होंने अपने जीवंत क्विज़िंग अंदाज़ से दर्शकों को बांधे रखा। निष्पक्षता और कठोरता सुनिश्चित करने की भूमिका में प्रसिद्ध क्रूसीवर्बलिस्ट्स रामकी कृष्णन एवं विनायक एकबोटे निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। 

ग्रैंड फिनाले के दूसरे एवं अंतिम दिन दो सेमीफाइनल होंगे, जिनके बाद ग्रैंड फिनाले और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। एनआईसीई (NICE) भारत की अग्रणी वार्षिक इंटर-कॉलेज क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता है, जो छात्रों की समस्या-समाधान क्षमता को निखारने, शब्द भंडार को समृद्ध करने और बौद्धिक चुनौती का आनंद मनाने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। यह एआईसीटीई, आईआईटी मद्रास, आईआईएम मुंबई और एक्स्ट्रा-सी की संयुक्त पहल है।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp