Daesh NewsDarshAd

NTA ने JEE-MAIN का रिजल्ट किया जारी, 24 छात्र हुए टॉपर, जानें डिटेल..

News Image

Patna :- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE-MAIN)  2025 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस वर्ष कुल 24 छात्रों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त कर ऑल इंडिया टॉप किया है. इसमें दो लड़कियां और 22 लड़के हैं.इनमें पश्चिम बंगाल की देवदत्ता मांझी और आंध्र प्रदेश की साई मनोग्ना गुथीकोंडा समेत दो लड़कियां शामिल हैं.24 छात्रों में राजस्थान से 7, तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश से 3-3, गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली से 2-2, तथा आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से 1 छात्र शामिल हैं.

 बिहार के किसी भी परीक्षार्थी को 100 पर्सेंटाइल नहीं मिला है पर अब्दुल्ला नामक परीक्षार्थी को 99.9945 पर्सेंटाइल मिला है और वे बिहार के स्टेट टॉपर बने हैं.

 बताते चलें कि NTA द्वारा यह परीक्षा देशभर के लाखों छात्रों के लिए इंजीनियरिंग के शीर्ष संस्थानों में नामांकन के लिए आयोजित किया जाता है. इस साल यह परीक्षा जनवरी और अप्रैल दो सेशन में आयोजित हुआ था.इसमें 15,39,848 यूनिक कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, जिनमें से 14,75,103 ने परीक्षा दी थी. इसमें 2,50,236 स्टूडेंट्स क्वालीफाई हुए हैं.
जेईई-मेन की श्रेणीवार कटऑफ इस प्रकार है:


सामान्य: 93.10 पर्सेंटाइल

ईडब्ल्यूएस: 80.38 पर्सेंटाइल

ओबीसी-एनसीएल: 79.43 पर्सेंटाइल

एससी: 61.15 पर्सेंटाइल

एसटी: 47.90 पर्सेंटाइल


Darsh-ad

Scan and join

Description of image