Join Us On WhatsApp

नगर आयुक्त ने लाइटों की मरम्मती में लापरवाही बरतने वाले संवेदक पर 63000 की लगाई पेनाल्टी, जेई से मांगा स्पष्टीकरण...

नगर निगम कार्यालय में सोमवार को नगर आयुक्त कुमार अनुराग की अध्यक्षता में प्रकाश व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक हुई। आयोजित इस बैठक में पितृपक्ष मेले और शहर के अन्य क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा की गई।

Nagar Aayukt ne lights ki marammat mein laparwahi bartne wal
नगर आयुक्त कुमार अनुराग की अध्यक्षता में प्रकाश व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक- फोटो : Darsh News
  1. नगर निगम में प्रकाश व्यवस्था पर समीक्षा बैठक : पितृपक्ष मेले व शहर की प्रकाश व्यवस्था को लेकर सख्त हुए नगर आयुक्त
  2. प्रकाश व्यवस्था से संबंधित शिकायत हेतु कंट्रोल रूम व टोल फ्री नम्बर जारी करने का दिया निर्देश 


Gaya Ji : नगर निगम कार्यालय में सोमवार को नगर आयुक्त कुमार अनुराग की अध्यक्षता में प्रकाश व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक हुई। आयोजित इस बैठक में पितृपक्ष मेले और शहर के अन्य क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में पितृपक्ष मेले और शहर के अन्य क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था की स्थिति पर विस्तृत रूप से चर्चा के बाद कामों में लापरवाही बरतने वाले संबंधित पर नगर आयुक्त सख्त दिखें।


नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने शहर में प्रकाश व्यवस्था की हो रही मेंटेनेंस से संबंधित जेई व संवेदक से पूरे कामों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि मानपुर सिक्स लेन पुल पर लगे 40 लाइट पूरी तरह बंद है। इसके अलावा शहर में एक आकलन के अनुसार लगभग 30 के आस पास हाई मास्क लाइट मेंटेनेंस के अभाव में भी बंद पड़े हैं। 


पूर्व में, EESL द्वारा शहर के सभी लाइटों की मरम्मती की जाती थी। इसके पश्चात, 53 वार्डों को 3 ग्रुप में बांटा गया था और लाइट्स की मरम्मती हेतु निविदा निकाली गई थी। परन्तु, एक हीं संवेदक द्वारा तीनों ग्रुप का निविदा लिया गया था चूंकि इनकी बोली सबसे कम थी।नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि संवेदक को प्रयाप्त समय दिया गया परन्तु इनके कार्य में सुधार प्रदर्शित नहीं हो रही है। आए दिन, लाइट्स की शिकायत प्राप्त हो रही है एवं जिस गति से संवेदक को लाइट्स को सुधारना चाहिए, वह गति यह प्रयाप्त समय मिलने के बावजूद, नहीं कर पा रहे हैं।  


नगर आयुक्त ने संबंधित संवेदक पर काम में लापरवाही बरतने व ससमय 40 स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस न होने को लेकर 36000 पेनाल्टी लगाई। इसके अलावा 30 हाईमास्क लाइट के मेंटेनेंस अभाव में बंद होने पर 27000 की पेनाल्टी लगाई है। उपरोक्त इस प्रकार कार्यों में लापरवाही बरतने पर कुल 63000 रुपए की पेनाल्टी लगाई गई। इसके साथ संबंधित कनीय अभियंता से भी स्पष्टीकरण मांगा है क्योंकि उनके पास संवेदक के द्वारा किए जा रहे कार्य का पूर्ण विवरण नहीं था। उन्हें सख्त निर्देश दिया है कि अबतक शहर में प्रकाश व्यवस्था की मेंटेनेंस अभाव में बंद पड़े लाइटों की आंकलन कर दो दिन के अंदर सभी कामों का रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। 


बैठक में नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए कि मेला क्षेत्र और शहर के अन्य हिस्सों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, ताकि श्रद्धालुओं और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। 


इसके साथ ही उन्होंने संबंधित संवेदक को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि शहरवासी के शिकायत के लिए लाइटों की मेंटेनेंस को लेकर एक कंट्रोल रूप स्थापित करें, साथ एक टॉल फ्री नम्बर जारी करें, ताकि जिस क्षेत्र में मेंटेनेंस के अभाव में लाइट खराब पड़े हैं, उसे ससमय ठीक किया जा सके। उन्होंने अगली बैठक में सभी कार्यों को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। बैठक में नोडल पदाधिकारी प्रकाश व्यवस्था, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और संबंधित संवेदक उपस्थित थे।


गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp