Daesh NewsDarshAd

प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना में निकाला गया नगर कीर्तन.

News Image

Patna City :-358 वां प्रकाश पर्व के आज दूसरे दिन नगर कीर्तन निकाला गया जो पटना के गाय घाट से चलकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंची वही पूरा पटना सिटी जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल की गूंज उठा साथ ही नगर कीर्तन काफी भव्य तरीके से देखा जा रहा है जहां हाथी घोड़े ऊंट और बैंड बाजा के साथ धूमधाम से निकाला गया.

 वहीं देश विदेश से श्रद्धालु इस नगर कीर्तन में शामिल हुए साथ ही आए हुए श्रद्धालु के लिए पटना सिटी वासी हर जगह चौक चौराहा पर चाय बिस्कुट चॉकलेट फल समोसे के साथ लोगों का भव्य तरीके से स्वागत कर रहे हैं वहीं नगर कीर्तन के लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है हर जब चौराहे पर पुलिस बल महिला पुरुष की तैनाती भी की गई है जहां आए हुए श्रद्धालुओं के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर पटना सिटी के सभी थाना और और सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे.

 पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image