Patna : राजधानी पटना के सिटी इलाके में महापौर के घर छापेमारी को लेकर माहौल गरम है। नगर निगम की महापौर सीता साहू के आवास पर हुई पुलिस छापेमारी और उनके पुत्र शिशिर कुमार के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के विरोध में स्थानीय लोग और मेयर समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर नगर निगम मुख्य गेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पटना नगर निगम के आयुक्त और स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि, यह पूरा मामला एक सोची-समझी साजिश है, जिसके तहत महापौर के पुत्र शिशिर कुमार को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। वहीं स्थानीय निवासी ने कहा कि, पटना साहिब की जनता चाहती है कि शिशिर कुमार इस बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़े और विधायक बने, लेकिन कुछ नेताओं को यह बात रास नहीं आ रही है। इसलिए उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो रही है।
वहीं एक अन्य स्थानीय निवासी मोहम्मद अकील ने कहा कि, यह सब सत्ता की लड़ाई है, जिसमें जनता और उनके जनप्रतिनिधि को निशाना बनाया जा रहा है। प्रशासन को यह साजिश बंद करनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से प्राथमिकी अविलंब वापस लेने की मांग की। साथ ही, चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे चरणबद्ध आंदोलन की राह अपनाएंगे और कल पटना साहिब के सभी मंडी बंद का आंदोलन करने का फैसला लिया है।
पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट