Patna : बिहार में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। राजधानी पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गई है। इसी बीच सोमवार की रात राजधानी पटना में भारी बारिश हुई, जिसके बाद कई इलाकों में पानी भर गया। पूरा का पूरा इलाका जलमग्न हो गया।
पटना के कई इलाके जलमग्न
महज कुछ घंटों की बारिश में ही राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर, सोरंगपुर, जगनपुरा, खेमनीचक, नंदलाल छपरा समेत कई इलाकों में पानी भर गया। इन इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। जिसकी वजह से लोगों का सड़क पर चलना काफी खतरनाक है।
नगर निगम की खुली पोल
पटना के रामकृष्ण नगर के कई इलाकों में पानी भर जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि, पटना के बाइपास से सटे रामकृष्णा नगर में जलभराव की समस्या बहुत पुरानी है। बारिश में हर साल लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। कुछ देर की बारिश में ही रामकृष्ण नगर तालाब में तब्दील हो जाता है। कई कॉलोनियों में जलभराव से लोग परेशान हैं।