ठंड के दौरान पटना नगर निगम द्वारा निर्मित रैन बसेरे में आश्रय लेने वाले लोग प्रतिदिन इसका लाभ ले रहे है। आश्रय विहीनों को न सिर्फ निःशुल्क आश्रय की सुविधा मिल रही बल्कि पटना नगर निगम द्वारा संचालित सभी रैन बसेरा में निःशुल्क रात्रि भोजन आम जनों को दिया जा रहा है। गौरतलब है कि *ठंड के दौरान पटना नगर निगम द्वारा शहर में बने स्थाई एवं अस्थाई रैन बसेरे आमजनों को अलाव के माध्यम से भी राहत दिया जा रहा है।* जिससे एक तरफ जहां सड़क पर सोने वाले आश्रयविहिनों को राहत मिल रहा है वहीं प्रतियोगी परीक्षा के लिए पटना आ रहे छात्रों को भी आश्रय मिल रहा। *गौरतलब है कि 2 जनवरी तक 16233 लोगों को पटना नगर निगम के आश्रय स्थल में आश्रय मिला है।* ठंड में सड़क पर जीवन यापन करने वाले आश्रय विहीनों के लिए पटना नगर निगम द्वारा रैन बसेरा का संचालन किया गया है। *पटना नगर निगम द्वारा कुल 29 रैनबसेरा का निर्माण किया गया है। जिसमें जर्मन हैंगर 12 , स्थाई 6 एवं अस्थाई 11 आश्रय स्थल है।* सफाई एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी रैन बसेरे को सीसीटीवी से मॉनिटर भी किया जा रहा है। *रैन बसेरा में कुल 907 बेड की व्यवस्था है। जहां प्रतिदिन बेड लगभग फुल हो जा रहे।*सार्वजनिक स्थल चौक चौराहे, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड के नजदीक इनका निर्माण करवाया गया है जिससे कि आमजनों को अधिक दूरी नहीं तय करनी पड़े। इसके साथ ही नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी रैन बसेरा में दो कंबल की व्यवस्था की गई है जिससे आश्रितों को ठंड में राहत मिले।