पटना नगर निगम द्वारा गांधी मैदान परिसर में लगने वाला *सरस मेला को जीरो वेस्ट इवेंट मेला बनाया जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए पटना नगर निगम द्वारा कई तैयारियां की गई है। इसी कड़ी में जीरो वेस्ट इंवेट के रूप में *पटना सरस मेला परिसर को कचरे से मुक्त रखा जाएगा। 12 दिसंबर से सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है।* ऐसे में सभी दिन मेला परिसर को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में ही होगा। नगर आयुक्त के निर्देश पर सरस मेले में पटना नगर निगम की टीम द्वारा तैयारियां की जा रही है। सरस मेले में आमजनों की संख्या लाखों की होती है। प्रतिदिन सांस्कृति कार्यक्रम एवं विभिन्न स्टॉल के माध्यम से लोग खरीदारी एवं मनोरंजन के लिए एकत्रित होते है। ऐसे में खाने पीने की वस्तूएं एवं उनसे उत्पन्न कचरे का निष्पादन मेला परिसर में ही किया जाएगा। सूखे कचरे के लिए पटना नगर निगम द्वारा एकत्रित करने के लिए विशेष टीम होगी जो इन कचरों को प्रोसेसिंग के लिए भेजेगी जिससे इसका पुनः उपयोग किया जा सके। पटना नगर निगम द्वारा मेला परिसर में गीले कचरे की प्रोसेसिंग के लिए प्लांट भी लगा होगा। जिसे मेले के दौरान एकत्रित किया जाने वाला गीला कचरे वहीं प्रोसेस किया जा सके। पटना नगर निगम द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि मेले से उत्पन्न कचरे का निष्पादन मेला परिसर में ही किया जाए। पटना नगर निगम कर्मियों द्वारा मेले में आने वाले लोगों को विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा। *पटना नगर निगम की टीम द्वारा मेले में स्टॉल लगा होगा जहां आम लोगों को मिशन टोटल सेग्रिगेशन एवं स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा।* इसके साथ ही पूरे मेले परिसर में संदेशों के माध्यम से लोगों को कचरा अलग अलग करने, हेल्पलाइन नंबर एवं पटना नगर निगम की सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही मेला परिसर में विभिन्न प्रकार के डस्टबिन, पिंक टॉयलेट, पेयजल एवं विशेष सफाई की व्यवस्था पटना नगर निगम द्वारा की जा रही है।