Nalanda :-स्पेशल विजलेंस टीम ने नालंदा जिला के परिवहन पदाधिकारी (DTO) अनिल कुमार दास के पटना और नालंदा के ठिकानों पर लगभग 11 घंटे तक लंबी छापेमारी की उसके बाद कई दस्तावेज व गहने एवं नगदी और डीटीओ अनिल कुमार को लेकर पटना के लिए निकल गई है.
छापेमारी के बाद दौरान विजिलेंस की टीम ने बताया कि लगभग एक करोड़ के आभूषण 1 करोड़ से अधिक के जमीन के कागजात के अलावे लगभग 15000 नगद रुपए महंगे गाड़ी, कपड़े, जूते व घड़ी भी जप्त किया गया है. छापेमारी के बाद विजिलेंस की टीम जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार दास को अपने साथ ले गई है. नालंदा जिले के अलावा स्पेशल विजिलेंस की टीम पटना और अन्य जिले में भी छापेमारी की है.
आपको बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम लगभग 7 बजे सुबह बिहारशरीफ स्थित जिला परिवहन पदाधिकारी के निजी आवास पहुंची थी. जिला परिवहन पदाधिकारी बिहारशरीफ के सुन्दरगढ़ मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं.
विजलेंस टीम के अधिकारी ने कहा कि बहुत सारा आभूषण व ज़मीन के कागज़ात ज़ब्त किए गए हैं, लेकिन यह स्क्रूटनी के बाद ही क्लियर कर पाएंगे कि कुल आंकड़ा कितना होगा. विजलेंस के डीएसपी चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई डीटीओ के फ्लैट को बंद कर की गई है. डीटीओ अनिल दास के ख़िलाफ़ आय से अधिक संपत्ति का मामला 94 लाख रुपए का दर्ज किया गया था. आपको यह भी बताते चलें कि डीटीओ अनिल कुमार दास जमुई ज़िले के रहने वाले हैं. इससे पहले वे मुजफ्फरपुर पश्चिम में SDO के पद पर तैनात थे. इसके बाद 2023 से नालंदा में DTO के पद पर पदस्थापित थे.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट