Nalanda : नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र डुमरावां गांव में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद हुई दोहरी हत्याकांड का मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। मृतका अन्नू कुमारी और हिमांशु कुमार के घर पीड़ित परिवार से मिलने राजनीतिक दलों के नेताओं का गांव में आना-जाना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जमुई सांसद सह बिहार के संगठन प्रभारी अरुण भारती डुमरावां गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। साथ ही, पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। घटना को लेकर गांव वालों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पर अपराधियों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि, जब तक दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा नहीं दी जाएगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
हालांकि, इस घटना को लेकर गांव में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस की सतर्कता बनी हुई है। इस दौरान सांसद अरुण भारती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, यह महज हत्या का मामला नहीं, बल्कि नरसंहार जैसा जघन्य कृत्य है। उन्होंने कहा कि, इस घटना को अंजाम देने के पीछे स्थानीय ताकतवर लोगों का संरक्षण है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि, पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर लोजपा (रामविलास) के वरिष्ठ नेता राजकुमार पासवान, परशुराम पासवान, मिथिलेश पासवान, विरमनी पासवान, मंतोष कुमार, देवेंद्र पासवान, सुंदर पासवान, पप्पू पासवान, पिंटू कुमार पटेल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट