Join Us On WhatsApp

Nalanda Love Story : सनकी आशिक ने शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर शव को घर के बाहर खेत में दफनाया, चौथे दिन शव बरामद...

नालंदा में सनकी आशिक ने प्रेमिका की हत्या कर घर के बाहर खेत में दफनाया। मृतका के पुत्र ने मां की हत्या का राज खोला है। घटना लहेरी थाना क्षेत्र बड़ी दरगाह मोहल्ले की है। मृतका की पहचान बिहार थाना क्षेत्र ख़ानक़ाह मखदूम बाग निवासी मो. फैसल खान की...

Nalanda Love Story : Sanki ashik ne shadishuda premika ki ha
सनकी आशिक ने शादीशुदा प्रेमिका की कर दी हत्या - फोटो : Darsh News

Nalanda : नालंदा में सनकी आशिक ने प्रेमिका की हत्या कर घर के बाहर खेत में दफनाया। मृतका के पुत्र ने मां की हत्या का राज खोला है। घटना लहेरी थाना क्षेत्र बड़ी दरगाह मोहल्ले की है। मृतका की पहचान बिहार थाना क्षेत्र ख़ानक़ाह मखदूम बाग निवासी मो. फैसल खान की 20 वर्षीय पत्नी कौसर परवीन उर्फ़ सोनम के तौर पर हुई है। घटना के संबंध में मृतका के पति मो. फैसल खान ने बताया कि, उसकी शादी 08 साल पहले बिहार थाना क्षेत्र चंदपुरा मोहल्ले की रहने वाली कौसर परवीन उर्फ़ सोनम से हुई थी। उससे मृतका को दो संतान है। जिनमें एक 07 साल का मो. प्रिंस खान पुत्र और 04 साल की पुत्री मेहर है। मृतका का पति बिहारशरीफ में ही रहकर किसी अधिकारी का निजी गाड़ी चलाने का कार्य करते थे। हर रोज़ की तरह गुरुवार को भी सुबह काम पर गए जब वह देर शाम घर पहुंचे तो देखा कि घर पर दोनों मासूम बच्चे अकेले है। मां सोनम ग़ायब है। बच्चे से पूछा तो उसने बताया कि, उसी घर में किराए पर रहने वाला मो. ज़ीशान नामक व्यक्ति घर से ले गया है। जब ज़ीशान के परिवार वाले से इन मुद्दों पर बात करने की कोशिश किया तो आनाकानी करने लगा। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने शक़ के आधार पर लहेरी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया। 

 पुलिस ने आरोपी मो. ज़ीशान को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताक्ष किया तो उसने बताया कि, एक साल से मृतका और उसके बीच प्रेम संबंध चल रहा था। जिस वजह से प्रेमिका प्रेमी से अक्सर पैसे का डिमांड करती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई तो सनकी प्रेमी कुछ अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पहले मारपीट किया फ़िर उसकी हत्या कर दिया और घर के पीछे खेत में दफना दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक की निशानदेही पर दफ़नाए गए शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया। जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि, सनकी प्रेमी ने पैसों का दवाब के कारण उसकी हत्या कर शव को दफना दिया है। इस घटना में प्रेमी के अलावा दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है।


नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp