Join Us On WhatsApp

Nalanda News : चंडी में ट्रक और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर, 7 घायल, 3 की हालत नाजुक...

चंडी थाना क्षेत्र NH-78 पर भीमसेनपर मोड़ के समीप रविवार की देर रात ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार सात युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से सभी घायलों को चंडी रेफरल अस्पता

Nalanda News : Chandi mein truck aur Scorpio ki bheeshan tak

Nalanda : नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र NH-78 पर भीमसेनपर मोड़ के समीप रविवार की देर रात ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार सात युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से सभी घायलों को चंडी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मॉडल अस्पताल बिहारशरीफ और पटना रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान चंडी निवासी अनिकेत कुमार, रोहित कुमार, आकाश कुमार, मनीष कुमार, पीयूष कुमार, उदित राय और राजा कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल युवकों ने बताया कि, सभी स्कॉर्पियो से घूमने निकले थे। इस दौरान भीमसेनपर मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार एक ट्रक ने स्कॉर्पियो को सीधी टक्कर मार दी। जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए और स्कोर्पियो सवार सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है। वहीं, चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है।



नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp