Daesh NewsDarshAd

तहसीलदार की निर्मम पिटाई करने वाले दरोगा को नालंदा एसपी ने किया सस्पेंड..

News Image

Nalanda:- नगर परिषद के तहसीलदार की बेरहमी से पिटाई करने वाले दरोगा को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. यह कार्रवाई नालंदा के एसपी भरत सोनी ने इस्लामपुर थाने में पदस्थापित सुमन सौरभ के खिलाफ की है.

 बताते चल रहे हैं कि बेवजह पिटाई की घटना के बाद पीड़ित रंजय कुमार और पिंटू ने सपा से मिलकर आवेदन दिया था, और जांच करवा कार्रवाई की मांग की थी.

इस मामले में पीड़ित तहसीलदार रंजय कुमार उर्फ़ पिंटू ने कहा कि वे नगर परिषद में ठेकेदार के सहयोगी के तौर पर गाड़ियों से कर वसूली का कार्य करते हैं. अचानक इस्लामपुर थाना के एक दारोगा कवइ रोड से उन्हें जबरन उठाकर ले गये . 4 पुलिस कर्मियों द्वारा लाठी से पिटाई किया. हमारे खिलाफ थाना में कोई भी मामला दर्ज नहीं है. बावजूद जबरदस्ती पकड़ कर  पिटाई किया.

 वही पीड़ित की शिकायत के बाद नालंदा के एसपी भारत सोनी ने संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच करवाई जिसमें इस्लामपुर थाना में पदस्थापित एसआई सुमन सौरभ दोषी पाए गए. उसके बाद तत्काल उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया है. 

रिपोर्ट - मो. महमूद आलम, नालंदा

Darsh-ad

Scan and join

Description of image