Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत-पाक तनाव के बीच नालंदा जिला प्रशासन अलर्ट..

Nalanda district administration on alert amid Indo-Pak tensi

Nalanda:- भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति  को लेकर देशभर में अलर्ट है,वहीं बिहार के नालंदा में भी जिला प्रशासन ने कई निर्णय लिये हैं.

 इस संबंध में नालंदा के डीएम और एसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि देश की मौजूदा हालात में विधि व्यवस्था संधारण के लिए सरकार और प्रशासन विशेष स्टेप्स ले रही है. बिहार सरकार के सभी सिविल कर्मी और पुलिसकर्मियों का छुट्टी अभी रद्द किया गया है. सभी कर्मियों को अपने अपने मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही कुछ एहतियात के तौर पर निर्देश दिए गए है. इसमें सबसे पहला जिले के होटल और लॉज में लोग रुकने आते हैं, उनका आइडी कार्ड और फ़ोटो का मिलान अवश्य करें. और अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उसकी सूचना फौरन स्थानीय थाने को दें. इससे पहले सभी अनुमंडलीय अधिकारी और पुलिस कर्मी अपने क्षेत्रों के सभी छोटे बड़े होटल संचालक के साथ बैठक कर दिशा निर्देश देंगे.

 इसी तरह से साइबर कैफे द्वारा लोगों के मोबाइल में इंटरनेट है लेकिन फिर भी साइबर कैफे का फेक यूज़ किया जाता है और कई बार ऐसा देखा जाता है कि जो लोग पहचान में नहीं आना चाहते वो साइबर कैफे का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो सभी साइबर कैफे वालों को भी निर्देशित किया गया है कि उसका आइडी कार्ड लेना है और उसका चेहरा से मिलान करना है. इसके लिए भी सभी अनुमंडल और थाना स्तर पर मीटिंग साइबर कैफे संचालक के साथ की जाएगी. 


भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि खाद्यान्न अगले दो महीने का एक बार में ज़रूरत मंदों तक अनाज देना है तो उसके लिए जिला में विशेष तैयारी की जा रही है. उसके लिए ट्रांसपोर्टिंग और सारा व्यवस्था किया जा रहा है. जिसमें कुछ लोगों की टेंडेंसी होती है कि जो आवश्यक वस्तुओं जैसे दवा या तेल चीनी एवं खाने की वस्तु है उसका संग्रहण करके रख लेना चाहते हैं ताकि ज्यादा दाम पर बेचा जा सके तो इसके लिए विशेष टास्क फॉर सभी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बनाया जा रहा है और सभी जिले के बड़े होलसेल डीलरों के साथ बैठक भी की जाएगी. वैसे दोषियों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. इसके साथ साथ जीतने हमारे अग्निशाम के वाहन हैं उनका भी डिप्लॉयमेंट पूरे जिले में कर दिया गया है. जिले में विभिन्न थानों में अनुमंडल में सभी वाहनों को रखा गया है और उनके ड्राइवर का नंबर अधिकारी के पास हैं. सभी ड्राइवर को एक्टिव करके रखा गया है ताकि अगर कहीं कोई जरूरत पड़ती है तो तुरंत उसमें रेस्पॉन्ड किया जा सके. बाकी कहीं कोई पैनिक की स्थिति नहीं है. ये सभी जो स्टेप्स लिए जा रहे हैं एहतियात के तौर पर लिए जा रहे हैं. उन तक भी आप लोग ये मैसेज पहुंचा सके ताकि अनुपालन उसका दृढ़ता से किया जा सके. बाकी सब सामान्य रूप से चल रहा है. जिला में खेलो इंडिया गेम भी चल रहा है. वो भी बहुत अच्छे से चल रहा है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

 नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp